Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी : जाफर के दोहरे शतक से मजबूत विदर्भ

नागपुर, 17 जनवरी - दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर (206) के बेहतरीन दोहरे शतक और रामास्वामी संजय (141) की पारियों की बदौलत मौजूदा विजेता विदर्भ ने राणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन गुरुवार को उत्तराखंड के खिलाफ...

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial January 17, 2019 • 23:24 PM
Wasim Jaffer
Wasim Jaffer (Image - Google Search)
Advertisement

नागपुर, 17 जनवरी - दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर (206) के बेहतरीन दोहरे शतक और रामास्वामी संजय (141) की पारियों की बदौलत मौजूदा विजेता विदर्भ ने राणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन गुरुवार को उत्तराखंड के खिलाफ अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने छह विकेट के नुकसान पर 559 रन बना लिए हैं और उत्तराखंड पर 204 रनों की बढ़त ले ली है। उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी में 355 रन बनाए थे। 

विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में तीसरे दिन मेजबान टीम ने एक विकेट के नुकसान 260 रनों के साथ शुरुआत की थी। संजय अपनी पारी में 29 रन जोड़कर आउट हो गए। उन्हें धनराज शर्मा ने 349 के कुल स्कोर पर आउट किया। 

उनके जाने के बाद मेजबान टीम ने गणेश सतीश (0), मोहित काले (7) के रूप में दो विकेट जल्दी खो दिए। 

जाफर को इसके बाद अक्षय वाडकर (98) का साथ मिला और दोनों टीम का स्कोर 438 तक पहुंचाया। यहां जाफर दोहरा शतक पूरा करने के बाद मयंक मिश्रा का शिकार बने। जाफर ने अपनी बेहतरीन पारी में 296 गेंदों का सामना करते हुए 26 चौके मारे। मयंक ने वाडकर को शतक पूरा नहीं करने दिया और 553 रनों के कुल स्कोर पर उन्हें पवेलियन भेज दिया। 

दिन का खेल खत्म होने तक आदित्य सरवाते 57 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ अक्षय वघारे तीन रन बनाकर विकेट पर मौजूद हैं। 

Trending



आईएएनएस


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement