रणजी ट्रॉफी : तमिलनाडु का उत्तर प्रदेश को ठोस जवाब ()
धर्मशाला, 23 अक्टूबर | तमिलनाडु ने कप्तान अभिनव मुकुंद (154) और उपकप्तान दिनेश कार्तिक (73) की बदौलत रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मुकाबले में मैच के तीसरे दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश को ठोस जवाब देते हुए छह विकेट पर 398 रन बना लिए हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश ने पहल पारी में समर्थ सिंह (187) की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत 524 का विशाल स्कोर खड़ा किया है।