Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी : असम के अरूप के आगे सौराष्ट्र ढेर

कोलकाता, 6 नवंबर (CRICKETNMORE)। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अब तक सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली असम के गेंदबाज अरूप दास ने ईडन गरडस स्टेडियम में चल रहे पांचवें दौर के मैच के दूसरे दिन सात विकेट चटकाकर सौराष्ट्र

Advertisement
रणजी ट्रॉफी
रणजी ट्रॉफी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 06, 2016 • 10:19 PM

कोलकाता, 6 नवंबर (CRICKETNMORE)। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अब तक सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली असम के गेंदबाज अरूप दास ने ईडन गरडस स्टेडियम में चल रहे पांचवें दौर के मैच के दूसरे दिन सात विकेट चटकाकर सौराष्ट्र को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। दिल्ली की जहरीली हवा ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के मैचों का कार्यक्रम को बदला

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 06, 2016 • 10:19 PM

पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद खराब मौसम के चलते दूसरे दिन भी सिर्फ 43 ओवरों का खेल हो सका और सौराष्ट्र की टीम 121 रन बनाने में अपने नौ विकेट गंवा चुकी है।

Trending

अरूप ने पहले ही ओवर में अवि बारोट और अमितोज सिंह का विकेट चटका दिया। दोनों बल्लेबाज खाता खोले बगैर लौट गए। इसके बाद सौराष्ट्र की टीम इन शुरुआती झटकों से नहीं उबर सकी और टीम के शीर्ष सात बल्लेबाजों में से पांच दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। VIDEO: मिल गया भारत को दूसरा धोनी, साहा की जगह ले सकते हैं..

सौराष्ट्र के लिए जयदेव उनादकत (नाबाद 31) और धर्मेद्र सिंह जडेजा (22) ने नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी 38 रनों की साझेदारी निभाई, जिसकी बदौलत टीम 100 रन का स्कोर पार कर सकी।

अरूप दास ने 13 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 39 रन दिए हैं और सात विकेट चटकाए हैं। कृष्ण दास ने दो विकेट हासिल किए हैं।

ग्रुप-बी में सबसे निचले पायदान पर मौजूद असम अब तक खेले चार मैचों में एक ड्रॉ से सिर्फ एक अंक हासिल कर सका है।

Advertisement

TAGS
Advertisement