कोलकाता, 6 नवंबर (CRICKETNMORE)। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अब तक सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली असम के गेंदबाज अरूप दास ने ईडन गरडस स्टेडियम में चल रहे पांचवें दौर के मैच के दूसरे दिन सात विकेट चटकाकर सौराष्ट्र को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। दिल्ली की जहरीली हवा ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के मैचों का कार्यक्रम को बदला
पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद खराब मौसम के चलते दूसरे दिन भी सिर्फ 43 ओवरों का खेल हो सका और सौराष्ट्र की टीम 121 रन बनाने में अपने नौ विकेट गंवा चुकी है।
अरूप ने पहले ही ओवर में अवि बारोट और अमितोज सिंह का विकेट चटका दिया। दोनों बल्लेबाज खाता खोले बगैर लौट गए। इसके बाद सौराष्ट्र की टीम इन शुरुआती झटकों से नहीं उबर सकी और टीम के शीर्ष सात बल्लेबाजों में से पांच दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। VIDEO: मिल गया भारत को दूसरा धोनी, साहा की जगह ले सकते हैं..