Advertisement

वुड की आग उगलती गेंद के आगे स्मिथ ने टेके घुटने और हो गए आउट, देखें वीडियो

एशेज सीरीज 2023 के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 19, 2023 • 19:11 PM
वुड की आग उगलती गेंद के आगे स्मिथ ने टेके घुटने और हो गए आउट, देखें वीडियो
वुड की आग उगलती गेंद के आगे स्मिथ ने टेके घुटने और हो गए आउट, देखें वीडियो (Image Source: Google)
Advertisement

एशेज सीरीज 2023 के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। वुड ने ये सफलता इंग्लैंड को ये सफलता लंच के बाद के 5वें  ओवर में दिलवाई। इस अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

पारी का 30वां ओवर करने आये मार्क वुड ने चौथी गेंद अगले बनाते हुए मिडिल स्टंप की ओर डाली। वहीं स्मिथ इसे अक्रॉस द स्टंप खेलने गए और चूक गए। गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लग गयी। हालांकि अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान ने DRS लिए लेकिन वो शुरुआत में थोड़ा हिचके थे लेकिन DRS से साफ हो गया कि गेंद स्टंप पर लग रही है और इस तरह स्मिथ की पारी का अंत हो गया। स्मिथ ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। उन्होंने आउट होने से पहले मार्नस लाबुशेन के साथ 59 (91) रन की साझेदारी निभाई। 

Trending


लंच ब्रेक से पहले ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के विकेट खो चुका था। ख्वाजा 19 गेंद में 3 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। वहीं वॉर्नर ने 38 गेंद का सामना करते हुए 3 चौको की मदद से 38 रन की पारी खेली। लाबुशेन और उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 46 (56) रन की साझेदारी की। 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन। 


Cricket Scorecard

Advertisement