Rashid Khan Record: अफगानिस्तान के कप्तान और स्टार गेंदबाज़ राशिद खान (Rashid Khan) मंगलवार, 9 सितंबर से सयुंक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, इस टूर्नामेंट के दौरान राशिद के पास टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 26 वर्षीय राशिद टी20 एशिया कप में फिलहाल चौथे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं, उन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट लेते हुए ये कारनामा किया है।
यहां से अगर वो टी20 एशिया कप 2025 में सिर्फ 3 विकेट भी चटकाते हैं तो भी वो भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। भुवी ने भारत के लिए टी20 एशिया कप में 6 मैचों में 13 विकेट लेते हुए फिलहाल ये रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है।