KKR vs SRH: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में SRH के बल्लेबाजों ने केकेआर के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राशिद खान बल्ले से कुछ खास तो नहीं कर सके लेकिन, उन्होंने फैंस को सीएसके के कप्तान धोनी की याद दिलाने की कोशिश की।
शिवम मावी द्वारा फेंक जा रहे 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर राशिद खान विकेट के पीछे हटे और बिल्कुल धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट लगा दिया। हालांकि, उनका यह हेलीकॉप्टर शॉट सीमा रेखा पार करने से पहले ही क्रैश हो गया। बाउंड्री लाइन पर वेंकटेश अय्यर ने बिना किसी परेशानी के कैच लपक लिया।
राशिद खान धोनी के बहुत बड़े फैन है। राशिद को कई मौकों पर धोनी की जमकर तारीफ करते हुए देखा गया है वहीं राशिद खान ने कई बार धोनी की ही तरह हेलीकॉप्टर शॉट भी जड़ा है। वहीं अगर मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए थे।
#RashidKhan pic.twitter.com/MoULC7ch9j
— Prabhat Sharma (@PrabS619) October 3, 2021