अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज़ देते हुए 3 अक्टूबर, 2024 को काबुल में शादी कर ली। राशिद की शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। उनकी शादी के मौके पर मोहम्मद नबी के अलावा टीम के बाकी कई साथी भी नजर आए।
राशिद खान को दुनिया के शीर्ष स्पिनरों और ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। सितंबर में, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान की ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राशिद ने अफगानिस्तान के लिए 93 टी-20I मैचों में 152 विकेट और 105 वनडे मैचों में 190 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही राशिद ने अफगानिस्तान की कप्तानी का जिम्मा भी संभाला हुआ है। उन्होंने हाल ही में 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में अफ़गानिस्तान का नेतृत्व किया था।
Scenes outside the hotel which is hosting Rashid Khan's wedding in Kabul. pic.twitter.com/LIpdUYVZcA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 3, 2024
वहीं, जिस होटल में राशिद की शादी हुई, उसके बाहर कई लोग बंदूकें लेकर घूमते नजर आए। अफ़गानिस्तान के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर राशिद को उनकी नई पारी के लिए बधाई दी। अफ़गानिस्तान टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद नबी राशिद को उनके जीवन में अगला कदम उठाने पर बधाई देने वाले पहले लोगों में से थे।