rashid khan (Twitter)
देहरादून, 25 फरवरी (CRICKETNMORE)| मोहम्मद नबी (81) के बाद राशिद खान (27/5) की घातक गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने रविवार को यहां खेले गए तीसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 32 रनों से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। आयरलैंड ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर आयरलैंड को निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 178 रनों पर रोक दिया।
आयरलैंड के लिए केविन ओ ब्रायन ने 74 और एंड्रयू बेलबिर्नी ने 47 रन बनाए।