Rashid Khan (CPL Via Getty Images)
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में बारबाडोस ट्राईडेंट्स के लिए खेल रहे अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने गुरुवार को ब्रायन लारा स्टेडियम में सेंट लूसिया जॉक्स के खिलाफ हुए मुकाबले में इतिहास रच दिया। उनकी टीम भले ही इस मुकाबले को हार गई, लेकिन राशिद के नाम खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
300 विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज
राशिद ने इस मुकाबले में दो विकेट हासिल किए और इसके साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए। राशिद टी-20 क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने वाले अफगानिस्तान के पहले औऱ दुनिया के आठवें गेंदबाज बन गए है। उन्होंने अपने हमवतन मोहम्मद नबी को अपना 300वां शिकार बनाया।