9 सितंबर। चटगांव में खेले गए एक मात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 224 रनों से हरा दिया। बांग्लादेश की पूरी टीम दूसरी पारी में 173 रनों पर आउट हो गई।
अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए और अफगानिस्तान के लिए ऐतिहासिक जीत दर्ज करा दी। राशिद खान ने बांग्लादेश की पहली पारी में भी गजब की गेंदबाजी की थी और 5 विकेट चटकाए थे। राशिद खान ने इस टेस्ट मैच में पूरे 11 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई।
Rashid Khan is now the first debutant Test captain to claim a 10 wicket match haul and also hit an individual fifty in an innings in the same Test match!#BanvAfg
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) September 9, 2019
अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए थे और कप्तान राशिद खान के पांच विकेट के दम पर बांग्लादेश को मैच के तीसरे दिन ही उसकी पहली पारी में 205 रनों पर ढेर कर 137 रनों की बढ़त हासिल की ली थी।