Rashid Khan Five Wicket vs South Africa On Birthday: अफगानिस्तान ने शुक्रवार (20 सितंबर) को शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 177 रन के विशाल अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
अफगानिस्तान की इस जीत में गेंद से अहम रोल निभाया स्टार स्पिनर राशिद खान ने, जिन्होंने इस मुकाबले में 9 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने ये खास प्रदर्शन किया अपने बर्थडे वाले दिन। राशिद 53 साल के वनडे इतिहास के पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने अपने बर्थडे पर 5 विकेट हासिल किए हैं।
राशिद से पहले दो खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपने बर्थडे पर 4-4 विकेट लिए थे। वर्नोन फिलेंडर ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 रन देकर 4 विकेट, वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में डाले थे।