Advertisement
Advertisement
Advertisement

राशिद खान ने बर्थडे पर धमाकेदार गेंदबाजी से रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने 

Rashid Khan Five Wicket vs South Africa On Birthday: अफगानिस्तान ने शुक्रवार (20 सितंबर) को शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 177 रन के विशाल अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत

Advertisement
राशिद खान ने बर्थडे पर धमाकेदार गेंदबाजी से रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने 
राशिद खान ने बर्थडे पर धमाकेदार गेंदबाजी से रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने  (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 21, 2024 • 09:14 AM

Rashid Khan Five Wicket vs South Africa On Birthday: अफगानिस्तान ने शुक्रवार (20 सितंबर) को शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 177 रन के विशाल अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 21, 2024 • 09:14 AM

अफगानिस्तान की इस जीत में गेंद से अहम रोल निभाया स्टार स्पिनर राशिद खान ने, जिन्होंने इस मुकाबले में 9 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने ये खास प्रदर्शन किया अपने बर्थडे वाले दिन। राशिद 53 साल के वनडे इतिहास के पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने अपने बर्थडे पर 5 विकेट हासिल किए हैं। 

Trending

राशिद से पहले दो खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपने बर्थडे पर 4-4 विकेट लिए थे। वर्नोन फिलेंडर ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 रन देकर 4 विकेट, वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में डाले थे।

बता दें कि मैच के बाद राशिद ने खुलासा किया कि खेल के दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग में चोट थी, लेकिन वह टीम के लिए मैदान पर बने रहे। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 110 गेंदों में 105 रन की पारी खेली। वहीं अजमतुल्लाह उमरजई ने 50 गेंदों में नाबाद 86 रन, रहमत शाह ने 66 गेंदों में 50 रन बनाए। 

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 34.2 ओवर मे 134 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें कप्तान टेम्बा बावुमा ने 38 रन औऱ टीनी डी जॉर्डी ने 31 रन बनाए। टीम के आखिरी 8 विकेट सिर्फ 36 रन के अंदर ही गिर गए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

राशिद के अलावा अफगानिस्तान के लिए नांगेयालिया खारोटे ने 4 विकेट, उमरजई ने 1 विकेट लिया। 

Advertisement

Advertisement