Most overs by a bowler in test match (Image Source: Google)
अफगानिस्तान और ज़िम्बाबवे के बीच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में अफगानी स्पिनर राशिद खान ने एक खास कारनामा किया।
राशिद ने इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 99.2 ओवर गेंदबाजी की है साल 1998 के बाद सबसे ज्यादा है। साथ ही 21वीं सदी में किसी एक मैच में इतने ओवर तक गेंदबाजी करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बनें।
23 साल पहले यह कारनामा श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने मैच में कुल 113.5 ओवर फेंके थे। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर हुए उस मुक़ाबले में मुरलीधरन ने कुल 113.5 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 41 मेडेन ओवर शामिल है। इस दौरान मुरलीधरन ने 16 विकेट भी हासिल किए थे।