Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान इस वक्त सुर्खियों में हैं। अफगान सरकार के तालिबान के आगे घुटने टेकने से आखिरकार अफगानिस्तान में तालिबान युग की वापसी हो गई है। खबर ये भी है कि सत्ता हस्तांतरण के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर ताजिकिस्तान के लिए रवाना हो गए हैं।
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने देश कुच घंटे पहले ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। राशिद खान ने अपने पोस्ट में केवल एक शब्द लिखा है वो है, 'Peace' मतलब शांति। राशिद खान के इस पोस्ट पर यूजर कमेंट करके उनसे भारत आने के लिए कह रहे हैं।
Peace
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) August 15, 2021
एक यूजर ने लिखा, 'राशिद भाई भारत आ जाओ हम तु्म्हें अपने देश के नागरिक बना लेंगे।' एक ने लिखा, 'भारत आ जाओ भाई। यहां की नागरिकता लो और हमारे लिए खेलो।' बता दें कि 100 से अधिक दिनों से अफगानिस्तान में संघर्ष चल रहा था। काबुल पर जैसे ही तालिबान ने कब्जा किया वैसे ही तालिबान की जीत लगभग तय हो गई थी।
