राशिद खान ने बताया अपने फेवरेट बल्लेबाज़, गेंदबाज़ और ऑलराउंडर का नाम, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में
टी20 क्रिकेट के दिग्गज राशिद खान ने हाल ही में बच्चों के साथ बातचीत में अपने फेवरेट बल्लेबाज़, गेंदबाज़ और ऑलराउंडर के नाम बताए। उनका जवाब सुनकर आप हैरान हो सकते हैं।

टी20 क्रिकेट के दिग्गज राशिद खान ने हाल ही में बच्चों के साथ बातचीत में अपने फेवरेट बल्लेबाज़, गेंदबाज़ और ऑलराउंडर का नाम बताया। उनका जवाब सुनकर आप हैरान हो सकते हैं, क्योंकि लिस्ट में एक भी अफगानी खिलाड़ी नहीं है। खास बात ये रही कि तीनों नाम भारत से जुड़े हैं और हर कोई क्रिकेट में बड़ा नाम है।
राशिद खान को टी20 इतिहास का सबसे सफल गेंदबाज़ माना जाता है। उनके नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। हाल ही में बच्चों के साथ एक क्यूट बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि उनका फेवरेट बल्लेबाज़, गेंदबाज़ और ऑलराउंडर कौन है?
राशिद ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "बल्लेबाज़ विराट कोहली, गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या।" ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Rashid Khan picked:
mdash; Mufaddal Vohra (mufaddal_vohra) May 29, 2025
- Virat Kohli as his favourite batter.
- Jasprit Bumrah as his favourite bowler.
- Hardik Pandya as his favourite All Rounder. pic.twitter.com/lTuMz00ezC
कोहली आईपीएल के ऑलटाइम टॉप स्कोरर हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में भी 27 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। वहीं बुमराह को भारत और मुंबई इंडियंस की सफलता का बड़ा आधार माना जाता है। उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 443 विकेट झटके हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में भी जबरदस्त रोल निभाया था। उस टूर्नामेंट में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।
हार्दिक पांड्या की बात करें तो राशिद के साथ वह आईपीएल 2022 और 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे। दोनों ने मिलकर 2022 में खिताब जीता और 2023 में फाइनल तक पहुंचे थे।
हालांकि आईपीएल 2025 में राशिद खान का फॉर्म चिंता का विषय रहा है। उन्होंने अब तक 14 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए हैं। 30 मई को गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से एलिमिनेटर मुकाबले में है, और टीम को उम्मीद है कि राशिद इस अहम मैच में अपनी क्लास दिखाएंगे। गुजरात टाइटंस को इस मैच में जोस बटलर की कमी खलेगी, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे सीरीज के लिए भारत छोड़ चुके हैं। उधर मुंबई इंडियंस को भी विल जैक्स, रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से जूझना होगा।