आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का शानदार प्रदर्शन जारी है। इसकी एक झलक उन्होंने एक बार फिर टूर्नामेंट के 57वें मैच में दिखाई। उन्होंने शानदार लय में दिखाई दे रहे मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और ईशान किशन को एक ही ओवर में आउट करते हुए तगड़ा झटका दे दिया।
पावरप्ले के बाद का 7वां ओवर करने आये राशिद खान ने पहली गेंद लेग ब्रेक डाली गेंद टप्पा पड़ने के बाद सीधी निकली और रोहित शर्मा ने इसे डिफेंस किया। हालांकि गेंद उनके बल्ले किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े राहुल तेवतिया के हाथों में चली गयी। इसके बाद राशिद ने 5वीं गेंद फुल लेंथ लेग स्पिन डाली। ईशान ने इसको स्वीप खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बैक थाई पर जाकर लगी जोकि मिडिल स्टंप पर जाकर सीढ़ी टकरा रही थी। ऐसे में अंपायर मेनन ने बिना किसी झिझक के ईशान को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया।
Rashid Khan sends back both the MI openers in the same over! #MIvsGT #IshanKishan #RohitSharma pic.twitter.com/jtrSKcrVbl
— OneCricket (@OneCricketApp) May 12, 2023
रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 61 (37) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ही बल्लेबाज लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके। रोहित ने 18 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाये। वहीं ईशान ने 20 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली।