Rashid Khan Surpasses Bhuvneshwar Kumar: एशिया कप 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ अबू धाबी मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने गज़ब का इतिहास रच दिया। उन्होंने भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ का ताज अपने नाम कर लिया।
एशिया कप 2025 के नौवें मुकाबले में मंगलवार (16 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान और बांग्लादेश आमने-सामने थे। इस मैच में राशिद खान ने एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। उन्होंने भारत के भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ते हुए टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए।
इस मैच से पहले राशिद के नाम 12 विकेट थे और वह भुवनेश्वर के 13 विकेट के रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम पीछे थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ राशिद ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके और कुल 14 विकेट के साथ ऑल-टाइम लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए। उन्होंने पहले सैफ हसन को गूगली पर बोल्ड किया और फिर शमीम हुसैन को एलबीडब्ल्यू कर दिया।