Image of Cricket Laxmi Ratan Shukla (Laxmi Ratan Shukla (Image Source: Google))
सुवेंदु अधिकारी के बाद अब पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वह खेल राज्यमंत्री थे। सूत्रों के मुताबिक, शुक्ला ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो और पार्टी के राज्य प्रमुख सुब्रत बख्शी को अपना इस्तीफा भेज दिया है और मुख्यमंत्री द्वारा इसे स्वीकार भी कर लिया गया है।
उत्तर हावड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक लक्ष्मी रतन शुक्ला हावड़ा जिले में टीएमसी के अध्यक्ष भी थे।
हालांकि सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि 39 वर्षीय इस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ने टीएमसी के विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। राज्य विधानसभा में एक विधायक के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करने में वह अपनी रुचि दिखा रहे हैं।