इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 7वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। इस मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए, जिसमें ट्रेविस हेड और अनिकेत वर्मा की धमाकेदार पारियां शामिल रहीं। जवाब में LSG की शुरुआत धीमी रही, लेकिन पूरन और मार्श ने तेज तर्रार अर्धशतक जड़ते हुए टीम को 16.1 ओवर में ही जीत दिला दी।
इस मैच में वैसे तो कई मज़ेदार मूमेंटस भी देखने को मिले और उन्हीं में से एक पल तब दिखा जब रवि बिश्नोई की गेंद पर हैदराबाद के बल्लेबाज़ नीतिश कुमार रेड्डी बीट हो गए और लखनऊ ने एलबीडब्ल्यू की अपील की लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया। इसके बाद बिश्नोई के कहने पर ऋषभ पंत ने रिव्यू लिया लेकिन रीप्ले से पता चला कि ये अंपायर्स कॉल थी।
जैसे ही बड़ी स्क्रीन पर रीप्ले दिखा तो रवि बिश्नोई समेत लखनऊ के सभी खिलाड़ी निराश हो गए, खास तौर पर बिश्नोई तो इतने नाखुश थे कि वो अंपायर से बहस भी करने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
— (@45kennyat7PM) March 27, 2025