टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री का कार्यकाल पिछले महीने टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद समाप्त हो गया था। हालांकि, अपने पूरे कार्यकाल के दौरान शास्त्री एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए लेकिन इसके बावजूद उनका कार्यकाल यादगार रहा। टीम इंडिया की कोचिंग छोड़ने के बाद शास्त्री लगातार कई खुलासे कर रहे हैं।
अब उन्हीं में से एक खुलासा करते हुए उन्होंने कहा है कि 2019 वर्ल्ड कप के दौरान टीम सेलेक्शन में उनका बिल्कुल भी हाथ नहीं था और कहीं न कहीं अंबाती रायडू और श्रेयस अय्यर में से एक को उस टीम में होना चाहिए था।
शास्त्री ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'इसमें (टीम चयन) मेरा कोई हाथ नहीं था। लेकिन वर्ल्ड कप के लिए तीन विकेटकीपर चुने जाने से मैं खुश नहीं था। या तो अंबाती रायडू या श्रेयस अय्यर टीम में आ सकते थे। एमएस धोनी, ऋषभ [पंत] और दिनेश [कार्तिक] को एक साथ रखने का क्या तर्क था?'