Advertisement
Advertisement
Advertisement

2 साल बाद शास्त्री ने मानी गलती, कहा- '2019 वर्ल्ड कप में रायडू को होना चाहिए था'

टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री का कार्यकाल पिछले महीने टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद समाप्त हो गया था। हालांकि, अपने पूरे कार्यकाल के दौरान शास्त्री एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए लेकिन इसके बावजूद

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 10, 2021 • 14:05 PM
Cricket Image for 2 साल बाद शास्त्री ने मानी गलती, कहा- '2019 वर्ल्ड कप में रायडू को होना चाहिए था'
Cricket Image for 2 साल बाद शास्त्री ने मानी गलती, कहा- '2019 वर्ल्ड कप में रायडू को होना चाहिए था' (Image Source: Google)
Advertisement

टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री का कार्यकाल पिछले महीने टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद समाप्त हो गया था। हालांकि, अपने पूरे कार्यकाल के दौरान शास्त्री एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए लेकिन इसके बावजूद उनका कार्यकाल यादगार रहा। टीम इंडिया की कोचिंग छोड़ने के बाद शास्त्री लगातार कई खुलासे कर रहे हैं।

अब उन्हीं में से एक खुलासा करते हुए उन्होंने कहा है कि 2019 वर्ल्ड कप के दौरान टीम सेलेक्शन में उनका बिल्कुल भी हाथ नहीं था और कहीं न कहीं अंबाती रायडू और श्रेयस अय्यर में से एक को उस टीम में होना चाहिए था।

Trending


शास्त्री ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'इसमें (टीम चयन) मेरा कोई हाथ नहीं था। लेकिन वर्ल्ड कप के लिए तीन विकेटकीपर चुने जाने से मैं खुश नहीं था। या तो अंबाती रायडू या श्रेयस अय्यर टीम में आ सकते थे। एमएस धोनी, ऋषभ [पंत] और दिनेश [कार्तिक] को एक साथ रखने का क्या तर्क था?'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, "लेकिन मैंने कभी भी चयनकर्ताओं के काम में हस्तक्षेप नहीं किया, सिवाय इसके कि जब मुझसे कोई प्रतिक्रिया मांगी हो। लेकिन भारत 2019 वर्ल्ड कप में काफी अच्छा खेला था। टीम इंडिया ने अपने नौ में से सात मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए लीग चरण में पहला स्थान हासिल किया था।"


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement