भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री(Ravi Shastri) ने इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि मैंने कई सारे खिलाड़ियों को देखा है लेकिन धोना जैसा कोई नहीं देखा।
रवि शास्त्री ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से बातचीत के दौरान धोनी पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैंने धोनी जैसा बंदा कभी नहीं देखा। जीरो रन बनाओ, सौ रन बनाओ, वर्ल्ड कप उठाओ या फर्स्ट राउंड में बाहर हो जाओ उसे कोई फर्क नहीं पड़ता।
भारतीय टीम के इस पूर्व हेड कोच ने बातचीत करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से भी की। उन्होंने आगे कहा कि "मैंने कई सारे खिलाड़ियों को देखा है सचिन तेंदुलकर को भी, लेकिन कोई भी धोनी जैसा नहीं था। सचिन का टेम्पामेंट बेहतरीन है, लेकिन वो भी कभी-कभी गुस्सा हो जाते थे, वहीं धोनी को गुस्सा करना आता ही नहीं था।"