रवि शास्त्री ने टीम में आत्मविश्वास भरा - शिखर धवन
भारतीय क्रिकेट टीम के नये निदेशक रवि शास्त्री ने टीम में मानो नई जान फूक दी
नई दिल्ली, 04 सितंबर (हि.स.) । भारतीय क्रिकेट टीम के नये निदेशक रवि शास्त्री ने टीम में मानो नई जान फूक दी। टीम के खिलाड़ियों का कहना है कि रवि शास्त्री ने टीम में आत्मविश्वास भरा है। उनकी नियुक्ति के बाद से ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड को लगातार तीन एक दिवसीय मैचों में करारी शिकस्त दी है। यही नहीं टेस्ट मैचों की श्रृखंला में पूरी तरह से लय से भटक चुके शिखर धवन ने चौथे एक दिवसीय मैच में 97 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई उनके साथ ही टीम के बाकी भी खिलाड़ी लय में वापस लौटते नज़र आ रहे है।
धवन ने बीसीसीआई टीवी से कहा कि मैं पूरे सहयोगी स्टाफ विशेषकर रवि (शास्त्री) भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने टीम से जुड़ने के बाद से हमारे अंदर काफी आत्मविश्वास भरा। इससे पहले रैना ने भी दूसरे वनडे में टीम के अच्छे प्रदर्शन के बाद शास्त्री को इसका श्रेय दिया था।
Trending
गौरतलब है कि पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के हाथों 1-3 की शिकस्त के बाद बीसीसीआई ने शास्त्री को टीम निदेशक बनाया था। भारत ने इसके बाद वनडे श्रृंखला में जोरदार वापसी करते हुए पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली है, जबकि अभी एक मैच खेला जाना बाकी है। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप