Advertisement

VIDEO : 'तुम लोग चढ़ के बैठते हो प्लेयर पर, कोहली पर उठे सवाल तो भड़क उठे रवि शास्त्री

जब विराट कोहली कप्तान थे तो लोग अक्सर विराट कोहली पर सवाल उठाते थे की उनकी कप्तानी में टीम इंडिया एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है और जब विराट ने कप्तानी छोड़ दी है तो भी मीडिया और

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 'तुम लोग चढ़ के बैठते हो प्लेयर पर, कोहली पर उठे सवाल तो भड़क उठे रवि शास्
Cricket Image for VIDEO : 'तुम लोग चढ़ के बैठते हो प्लेयर पर, कोहली पर उठे सवाल तो भड़क उठे रवि शास् (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 25, 2022 • 02:47 PM

जब विराट कोहली कप्तान थे तो लोग अक्सर विराट कोहली पर सवाल उठाते थे की उनकी कप्तानी में टीम इंडिया एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है और जब विराट ने कप्तानी छोड़ दी है तो भी मीडिया और फैंस विराट के प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन अब भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट पर उंगली उठाने वाले आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 25, 2022 • 02:47 PM

एएनआई के साथ बातचीत के दौरान शास्त्री ने कहा, 'तुम लोग चढ़कर बैठते हो प्लेयर पर, मेरे को बताओ कितनी टीमें लगातार इतना अच्छा खेली हैं। वर्ल्ड कप बहुत बड़े बड़े प्लेयर नहीं जीते हैं। ऐसे में उस पर सवाल उठाना लाज़मी नहीं है। अगर उसने वर्ल्ड कप नहीं जीता है तो वो बुरा प्लेयर नहीं बन जाएगा।'

Trending

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड कप जीतने से पहले तेंदुलकर को भी 6 वर्ल्ड कप लगे। गांगुली, द्रविड़, लक्ष्मण जैसे कई प्रमुख खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप नहीं जीता, इसका मतलब ये नहीं है कि वो बुरे खिलाड़ी हैं। हमारे पास केवल 2 विश्व कप विजेता कप्तान हैं। यहां तक कि रोहित शर्मा ने भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

शास्त्री के इस बयान के आने से विराट के आलोचकों का मुंह कुछ देर के लिए बंद तो जरूर होगा लेकिन क्या आने वाले वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का 11 सालों का सूखा खत्म कर पाएंगे, इस सवाल का जवाब तो वक्त ही देगा। इसलिए आप और हम फिलहाल इंतज़ार ही कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement