इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में इंडियन प्लेयर्स ने खूब प्रभावित किया है। इस साल आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला जाना है जिस पर सभी देशों की निगाहें रहेगी। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच ने यह भविष्यवाणी कर दी है कि आईपीएल में जलवे बिखरने वाले तीन अनकैप्ड खिलाड़ी इंडियन टीम में जगह बना सकते हैं।
रवि शास्त्री ने ICC रिव्यू पर अपना मत रखा। उन्होंने यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा, 'इस सीजन जिस तरह यशस्वी ने क्रिकेट खेला है, उनमें पिछले साल की तुलना में काफी सुधार आया है। यह दर्शाता है कि यह युवा अपने खेल पर परिश्रम करने के लिये तैयार है। वह मैदान के चारों और शॉट लगा रहा है। यह अच्छा संकेत है। ' उन्होंने आगे कहा, 'दूसरे रिंकू सिंह हैं। उनकी एक शानदार कहानी है। जितना मैंने उनको देखा उनके पास शानदार टेम्परामेंट हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी कमजोर ब्रैकग्राउंड से आते हैं। उन्होंने काफी मेहनत की है। आप इनमें टॉप पर जाने की भूख देख सकते हो।'
पूर्व हेड कोच ने यशस्वी और रिंकू सिंह के अलावा साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, और जितेश शर्मा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'वहां साईं सुदर्शन हैं, एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़... लेकिन मैं तिलक वर्मा को चुनूंगा, जायसवाल और रिंकू सिंह को चुनूंगा। वे ऐसे हैं जो ऋतुराज गायकवाड़ के साथ वास्तव में आगे बढ़ सकते हैं। ये वो प्लेयर हैं जो वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।'