Advertisement

वर्ल्ड कप 2015 तक निदेशक बने रहेंगे रवि शास्त्री, फ्लेचर भी सुरक्षित

भारत के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री अगले साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 तक भारतीय

Advertisement
Ravi Shastri and Duncan Fletcher
Ravi Shastri and Duncan Fletcher ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 11:51 PM

नई दिल्ली, 26 सितम्बर (हि.स.) । भारत के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री अगले साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 तक भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक बने रहेंगे। साथ ही डंकन फ्लेचर को भी टीम के मुख्य कोच पर बनाये रखा गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 11:51 PM

बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वेस्टइंडीज के विरुद्ध घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में रवि शास्त्री भारतीय टीम के निदेशक के तौर पर काम देखते रहेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया की त्रिकोणीय श्रृंखला और 2015 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में भी टीम के साथ रहेंगे।

Trending

गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में मिली शर्मनाक हार के बाद शास्त्री को एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का निदेशक नियुक्त किया गया था। भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला जीत ली थी।उस दौरान माना गया कि शास्त्री ने टेस्ट श्रृंखला में मिली हार के बाद टीम का मनोबल बढ़ाने में मदद की थी। इसे देखते हुए कुछ समय से भारतीय मीडिया में चर्चा थी कि उनका कार्यकाल अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में संयुक्त रूप से आयोजित हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 तक बढ़ाया जा सकता है।

बीसीसीआई ने चेन्नई में हुई कार्य समिति की बैठक में आख़िर शुक्रवार को इस पर मुहर लगा दी।

बैठक में ये भी फ़ैसला हुआ कि फ़्लेचर टीम के कोच बने रहेंगे। इंग्लैंड सीरीज में टीम की बुरी हालत के बाद उनके भविष्य को लेकर भी चर्चा गर्म हो गई थी। बीसीसीआई ने संजय बांगड़ और बी अरुण को सहायक कोच नियुक्त किया है जबकि आर श्रीधर टीम के फ़ील्डिंग कोच होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप
 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement