नई दिल्ली, 26 सितम्बर (हि.स.) । भारत के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री अगले साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 तक भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक बने रहेंगे। साथ ही डंकन फ्लेचर को भी टीम के मुख्य कोच पर बनाये रखा गया है।
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वेस्टइंडीज के विरुद्ध घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में रवि शास्त्री भारतीय टीम के निदेशक के तौर पर काम देखते रहेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया की त्रिकोणीय श्रृंखला और 2015 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में भी टीम के साथ रहेंगे।
गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में मिली शर्मनाक हार के बाद शास्त्री को एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का निदेशक नियुक्त किया गया था। भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला जीत ली थी।उस दौरान माना गया कि शास्त्री ने टेस्ट श्रृंखला में मिली हार के बाद टीम का मनोबल बढ़ाने में मदद की थी। इसे देखते हुए कुछ समय से भारतीय मीडिया में चर्चा थी कि उनका कार्यकाल अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में संयुक्त रूप से आयोजित हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 तक बढ़ाया जा सकता है।