भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। शनिवार (4 दिसंबर) को पहली में अश्विन ने 8 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 8 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
अश्विन ने हेनरी निकल्स, टॉम ब्लंडल, टिम साउदी और विलियम समरविले को अपना शिकार बनाया।
अनोखा अर्धशतक पूरा
अश्विन ने भारत के लिए एक टेस्ट पारी में चार विकेट लेने का कारनामा 50वीं बार किया है। अनिल कुंबले के बाद इस मुकाम को हासिल करने वाले अश्विन दूसरे भारतीय गेंदबाज है। कुंबले ने अपनी टेस्ट करियर में 66 बार पारी मे चार विकेट हासिल किए थे। 41 बार के साथ इस लिस्ट में हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर हैं।
R Ashwin now has 50 4-wicket hauls.
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) December 4, 2021
List for India:-
66: Anil Kumble
50: R Ashwin
41: Harbhajan Singh
40: Kapil Dev
28: BS Chandrasekhar