Ravichandran Ashwin ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले का महारिकॉर्ड तोड़कर बने Asia के नंबर-1 भारतीय बॉलर (Ravichandran Ashwin)
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविंचद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में नाजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) को LBW आउट करके मुकाबले का अपना पहला विकेट हासिल किया। इसी के साथ उन्होंने महान भारतीय गेंदबाज़ अनिल कुंबले का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है।
अनिल कुंबले को पछाड़कर नंबर-1 बने अश्विन
दरअसल, रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। अश्विन अब तक एशिया में खेलते हुए 420 विकेट चटका चुके हैं, वहीं अनिल कुंबले के नाम एशिया में 419 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भी शामिल हैं जिन्होंने एशिया में 300 विकेट चटकाए हैं।