भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन (Ravichandran Ashwin) अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पहले दिन के दूसरे सत्र में ओली पोप को क्लीन बोल्ड करते ही अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए।
अश्विन के नाम अब 598 इंटरनेशनल विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने भारत के लिए 597 इंटनरेशनल विकेट चटकाए थे।
भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 953 विकेट चटकाए थे। 707 इंटरनेशनल विकेट के साथ हरभजन सिंह दूसरे और 687 विकेट के साथ कपिल देव तीसरे नंबर पर हैं।
Most wickets for India across formats:
— Umang Pabari (@UPStatsman) February 24, 2021
953 : Anil Kumble
707 : Harbhajan Singh
687 : Kapil Dev
598 : Ravichandran Ashwin*
597 : Zaheer Khan #INDvENG