इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन काउंटी क्रिकेट के जरिए फॉर्म में आने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अपने शानदार प्रदर्शन के अलावा अश्विन किसी और कारण से सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर अश्विन ने एक फैन को करारा जवाब दिया है।
दरअसल, हुआ यूं कि सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का एक वीडियो शेयर किया जिसमें कपिल देव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच के दौरान गैरी कर्स्टन को मांकड आउट करने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो पर एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए रविचंद्रन अश्विन समेत कई क्रिकेटर्स को टैग किया जिसके बाद अश्विन ने उस फैन को करारा जवाब दिया है।
Every One Know that Kapil Dev ManKaded Peter Kirsten in Tour Of South Africa 1992-93 & @therealkapildev looks angry after that. But Not many knew that He Warned Kirsten In Game 1 that's why he Out him in Game 2 & show his aggression on batsmen.
— Zohaib (Cricket King) (@Zohaib1981) July 14, 2021
There is a footage from both Games. pic.twitter.com/Sz4xfc065N
उस वीडियो पर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा था, 'कपिल ने कर्स्टन को एक बार चेतावनी देकर एक जेंटलमेन की तरह क्रिकेट खेला। इससे भी अहम बात ये है कि उन्होंने कर्स्टन को क्रीज से बाहर जाने पर नहीं रोका। यही सही खेल भावना है।'