Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होगा। इस टेस्ट सीरीज में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी आपस में भिड़ते नज़र आएंगे। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो BGT में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर बरस सकते हैं। इन खिलाड़ियों को आप अपनी dream 11 फैंटेसी टीम में भी शामिल कर सकते हैं।
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
मास्टरमाइंड स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हमारी लिस्ट के टॉप पर हैं। यह खिलाड़ी दो धारी तलवार है, यानी वह बैट और बॉल दोनों से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशान कर सकते हैं। भारतीय कंडीशन में अश्विन का कद काफी बढ़ जाता है। उन्होंने अब तक 88 टेस्ट में 449 विकेट चटकाए हैं। उनके बैट से 3043 रन भी निकले हैं। वह 5 शतक और 13 अर्धशतक ठोक चुके हैं। ऐसे में अश्विन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरा सपना साबित हो सकते हैं।

