रविचंद्रन अश्रिन इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट लेते ही तोड़ देंगे अनिल कुंबले का महारिकॉर्ड, दुनिया में सिर्फ मुरलीधरन ने किया है ऐसा
India vs England 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास खास...
अश्विन ने अभी तक खेले गए 95 टेस्ट मैच की 179 पारियों में 490 विकेट लिए हैं।
बता दें कि टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने सिर्फ 87 मैच में यह कारनामा किया था। 105 मैच के साथ अनिल कुंबले इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। अश्विन के पास इस लिस्ट में कुंबले को पछाड़ने का मौका होगा। वह दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन सकते हैं, जिन्होंने 100 से कम टेस्ट में 500 विकेट पूरे किए हैं।
Trending
भारत के लिए टेस्ट में 500 विकेट का आंकड़ा सिर्फ अनिल कुंबले ही छू पाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अश्विन का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इंग्लिश टीम के खिलाफ अश्विन ने 19 टेस्ट की 35 पारियों में 88 विकेट लिए हैं। 5 विकेट लेते ही वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट की 36 पारियों में 92 विकेट चटकाए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है।
Also Read: Live Score
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान।