Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मैंने लड़ाई नहीं की, मैंने बस अपने लिए स्टैंड लिया', अश्विन ने दिया आलोचकों को करारा जवाब

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में आर अश्विन (R Ashwin) और केकेआर के खिलाड़ियों के बीच जो हुआ, उसने खूब सुर्खियां बटोरी। कई लोग अश्विन की आलोचना कर रहे हैं जबकि अब इस मामले...

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 30, 2021 • 15:35 PM
Cricket Image for 'मैंने लड़ाई नहीं की, मैंने बस अपने लिए स्टैंड लिया', अश्विन ने दिया आलोचकों को कर
Cricket Image for 'मैंने लड़ाई नहीं की, मैंने बस अपने लिए स्टैंड लिया', अश्विन ने दिया आलोचकों को कर (Image Source: Google)
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में आर अश्विन (R Ashwin) और केकेआर के खिलाड़ियों के बीच जो हुआ, उसने खूब सुर्खियां बटोरी। कई लोग अश्विन की आलोचना कर रहे हैं जबकि अब इस मामले पर इस महान ऑफ स्पिनर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

अश्विन ने उन सभी लोगों को करारा जवाब दिया है जो उनकी खेल भावना को लेकर सवाल उठा रहे थे। इस महान ऑफ स्पिनर ने कहा है कि उनका मकसद किसी से लड़ाई करना नहीं था और ना ही वो लड़ रहे थे, वो तो सिर्फ अपना स्टैंड ले रहे थे क्योंकि उन्हें बचपन से यही सिखाया गया है। अश्विन ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

Trending


अश्विन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "क्या मैंने लड़ाई की? नहीं, मैं अपने लिए खड़ा हुआ और यही मेरे शिक्षकों और माता-पिता ने मुझे करना सिखाया है। कृपया अपने बच्चों को खुद के लिए खड़े होने के लिए सिखाएं। मोर्गन या साउदी की क्रिकेट की दुनिया में वे जो मानते हैं उसे चुन सकते हैं और उस पर टिके रह सकते हैं। लेकिन उन्हें नैतिक आधार पर अपमानजनक शब्दों का उपयोग करने का अधिकार नहीं है।"

अपने अगले ट्वीट में अश्विन लिखते हैं, "और भी आश्चर्य की बात ये है कि लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं और यह भी बात करने की कोशिश कर रहे हैं कि यहां अच्छा और बुरा कौन है! सभी के लिए 'क्रिकेट एक ज़ेंटलमेन का खेल है।"

आपको बता दें कि केकेआर और दिल्ली के बीच मैच में इस घटना की शुरुआत तब हुई जब केकेआर के फील्डर राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंकी थी और गेंद ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई।अश्विन को ये नहीं पता था कि गेंद पंत को लगकर गई है और वो दूसरा रन चुराने के लिए भाग पड़े।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

अश्विन के दूसरा रन भागने के चलते मोर्गन काफी नाराज़ दिखे और उन्हें लगा कि ये ‘खेल भावना’ के खिलाफ था। इसके बाद जब अश्विन आउट हुए तो केकेआर के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउथी भी अश्विन से कुछ कहते हुए नज़र आए और इस दौरान ये मामला और गर्मा गया था। तभी दिनेश कार्तिक ने बीच में आकर मामला शांत करवाया था।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement