जब से ईशान किशन और शुभमन गिल ने वनडे में दोहरा शतक लगया है तभी से शिखर धवन के बारे में चर्चा ही बंद हो गई है। अब तो ऐसा लग रहा है कि शुभमन गिल ही वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार होने वाले हैं। हालांकि, इसी बीच टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शिखर धवन को लेकर कुछ कहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
अश्विन ने कहा है कि किसी खिलाड़ी को सिर्फ एक बड़े स्कोर के आधार पर बैक नहीं करना चाहिए। इसके बजाय, थिंक टैंक को बड़ी तस्वीर को देखना चाहिए और उन खिलाड़ियों को लाना चाहिए जो दबाव में काम कर सकते हैं। अश्विन का सीधा इशारा शिखऱ धवन की ओर है और उनका मानना है कि धवन दबाव में टीम इंडिया के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं
किशन-धवन पर बोलते हुए अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “टीम इंडिया के पास हमेशा अच्छे सलामी बल्लेबाज और एक अच्छा नंबर 3 रहा है, जो वनडे मैचों में बड़े पैमाने पर स्कोरिंग करते हैं। केवल जब शीर्ष 3 विफल रहते हैं, तो हमें अतीत में समस्याएं हुई हैं। शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली इन तीनों ने बहुत रन बनाए हैं। हम रोहित और कोहली के बारे में काफी बातें करते हैं, लेकिन धवन भी दिग्गज खिलाड़ी हैं। वो चुपचाप अपना काम कर रहा था। क्या टीम इंडिया में उनकी जगह को कोई भर पाएगा?"