Ravichandran Ashwin or Ravindra Jadeja (Google Search)
26 फरवरी,नई दिल्ली। टीम इंडिया जब भी भारतीय महाद्वीप के बाह खेलती है तो उसके सामने परेशानी होती है कि प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा में से किसे मौका दे। वेस्टइंडीज के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट में अश्विन की जगह जडेजा को मौका मिला। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट में अश्विन को मौका मिला।
कप्तान कोहली ने शायद यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज शामिल हैं।
इशांत शर्मा के बाद अश्विन गेंदबाजी में सबसे ज्यादा सफल रहे। गेंदबाजी के चलते उन्हें दूसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है लेकिन बल्लेबाजी में वह पिछले दो साल से फ्लॉप रहे हैं। वहीं जडेजा ने ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए बल्ले से कमाल दिखाया है।