Advertisement
Advertisement
Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, एक साथ तोड़ा हरभजन औऱ बिशन सिंह बेदी का महारिकॉर्ड

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। अश्विन ने पहली और दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 29, 2021 • 18:12 PM
Ravichandran Ashwin overtakes Harbhajan Singh, becomes third highest Indian Test wicket-taker
Ravichandran Ashwin overtakes Harbhajan Singh, becomes third highest Indian Test wicket-taker (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। अश्विन ने पहली और दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट अपने खाते में डाले। 

हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा

Trending


भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को पछाड़कर अश्विन तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। टॉम लैथम को आउट कर अश्विन ने यह मुकाम हासिल किया।  अश्विन के अब 80 टेस्ट मैच में 419 विकेट हो गए हैं। वहीं हरभजन के नाम 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट दर्ज हैं। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट

पूर्व स्पिनर बिशन सिंह सिंह बेदी को पछाड़कर अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के 58 विकेट हो गए हैं, वहीं बेदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 विकेट चटकाए हैं। 

पांचवें सबसे सफल स्पिनर

अश्विन टेस्ट फॉर्मेट के पांचवें सबसे सफल स्पिनर बन गए हैं। बतौर स्पिनर इस फॉर्मेट में विकेट चटकाने के मामले में उनसे आगे सिर्फ मुथैया मुरलीधरन, शेन व़ॉर्न, अनिल कुंबले और रंगना हेराथ हैं। 

सर रिचर्ड हेडली से आगे

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

80 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा विकेट के मामले में अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ मुरलीधरन हैं, जिन्होंने अपने करियर के पहले 80 टेस्ट मैच में 450 विकेट हासिल किए थे।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement