Ravichandran Ashwin overtakes Harbhajan Singh, becomes third highest Indian Test wicket-taker (Image Source: Google)
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। अश्विन ने पहली और दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट अपने खाते में डाले।
हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को पछाड़कर अश्विन तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। टॉम लैथम को आउट कर अश्विन ने यह मुकाम हासिल किया। अश्विन के अब 80 टेस्ट मैच में 419 विकेट हो गए हैं। वहीं हरभजन के नाम 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट दर्ज हैं।