Advertisement
Advertisement
Advertisement

अश्विन और जडेजा ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया : विराट कोहली

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अश्विन और जडेजा की तारीफ करते हुए कहा है कि विदेशी जमीन पर अपनी गेंदबाजी के लिए

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 24, 2015 • 12:34 PM

पर्थ/नई दिल्ली, 24 फरवरी (CRICKETNMORE) । भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अश्विन और जडेजा की तारीफ करते हुए कहा है कि विदेशी जमीन पर अपनी गेंदबाजी के लिए आलोचकों के निशाने पर रहे आर अश्विन और रविन्द्र जडेजा ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 24, 2015 • 12:34 PM

ऑफ स्पिनर अश्विन और बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभायी। इन दोनों ने मिलकर अभी तक छह विकेट (अश्विन चार और जडेजा दो विकेट) लिये हैं। उन्होंने मिलकर 36.2 ओवर किये हैं जिनमें 175 रन दिये हैं और उनका इकोनोमी रेट 4.83 है। कोहली ने कहा, ‘‘यदि आप देखो तो इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्रॉफी में वे हमारे दो मुख्य गेंदबाज थे। जडेजा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया था। तब किसी ने नहीं सोचा था कि हमारे स्पिनर हमारे मुख्य गेंदबाज बन जाएंगे। उन्होंने हर किसी को गलत साबित किया और अब यहां ऑस्ट्रेलिया में वे फिर से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

Trending

उन्होंने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण यह है कि आपके दिमाग में विकेट लेने की बात होनी चाहिए। पहले मैच में (पाकिस्तान के खिलाफ) अश्विन के दिमाग में यह बात थी। जडेजा हमेशा आक्रामक गेंदबाज रहा है और यदि उसे थोड़ी मदद मिले तो वह और खतरनाक बन जाता है। ’

भारतीय उप कप्तान ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि उनकी गेंदबाजी साझेदारी हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण है। उन दोनों ही यह समझना होगा कि कौन आक्रामक गेंदबाजी करेगा और कौन सहयोगी की भूमिका निभाएगा।’’

 

Advertisement

TAGS
Advertisement