भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार (26 दिसंबर) से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। अश्विन अगर पहले टेस्ट में कुल आठ विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
अश्विन के नाम फिलहाल 81 टेस्ट मैच में 427 विकेट दर्ज हैं। वहीं कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 131 मुकाबलों में 434 विकेट चटकाए थे।
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले (619 विकेट) के नाम दर्ज है।
टेस्ट विकेट के मामले में वह न्यूजीलैंड के महान गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली (431 विकेट) और श्रीलंका के पूर्व स्पिनर रंगना हेराथ (433 विकेट) को भी पछाड़ देंगे।