Advertisement

ENG vs IND : क्या अश्विन को तीसरे टेस्ट में मिलेगी जगह ? पाकिस्तान से भी उठने लगी है आवाज़

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में नजर आ रही है और दूसरे टेस्ट में जीत के बाद दिग्गजों का मानना है कि टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार है। हालांकि, फैंस अभी भी इस टेस्ट सीरीज में

Advertisement
Cricket Image for ENG vs IND : क्या अश्विन को तीसरे टेस्ट में मिलेगी जगह ? पाकिस्तान से भी उठने लगी
Cricket Image for ENG vs IND : क्या अश्विन को तीसरे टेस्ट में मिलेगी जगह ? पाकिस्तान से भी उठने लगी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 20, 2021 • 01:15 PM

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में नजर आ रही है और दूसरे टेस्ट में जीत के बाद दिग्गजों का मानना है कि टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार है। हालांकि, फैंस अभी भी इस टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन को खेलते हुए देखने को बेताब हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 20, 2021 • 01:15 PM

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मुश्ताक अहमद का भी मानना है कि टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट में एक तेज़ गेंदबाज़ को बाहर बिठाना चाहिए और अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। हालांकि, विराट कोहली पहले ही संकेत दे चुके हैं कि पूरी टेस्ट सीरीज में चार तेज़ गेंदबाज़ ही खेलने वाले हैं।

Trending

द टेलीग्राफ से बातचीत के दौरान मुश्ताक मोहम्मद ने कहा, 'यह थोड़ा मूर्खतापूर्ण लग सकता है लेकिन भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ ऐसा कर सकता था। अश्विन को सिर्फ इसलिए खेलना चाहिए था क्योंकि वह मैच विजेता है। जब गेंद टर्न कर रही होती है तो वो और भी कारगर साबित होते हैं। भारत को उन्हें इलेवन में शामिल करना चाहिए क्योंकि गेंद तीन दिन बाद टर्न करेगी। एक तेज गेंदबाज तब बाहर बैठ सकता है।'

आगे बोलते हुए मोहम्मद ने कहा, 'अश्विन सही संतुलन प्रदान करते हैं। जडेजा को अपनी गेंदबाजी पर काम करना होगा। वह बहुत अधिक फुल लेंथ और हाफ वॉली दे रहा है जिससे बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो गया है। उसकी बल्लेबाजी अच्छी है और वह मैदान पर सकारात्मक ऊर्जा लाता है लेकिन उसकी गेंदबाजी टेस्ट मैचों में स्वीकार्य नहीं है।'

Advertisement

Advertisement