नॉर्थ साउंड (एंटिगा), 23 जुलाई (CRICKETNMORE)| कप्तान विराट कोहली (200) के पहले दोहरे शतक तथा दुनिया के बेहतरीन हरफनमौला खिलाडियों में शामिल रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 106) के करियर के तीसरे शतक की बदौलत भारत ने सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में चायकाल तक छह विकेट के नुकसान पर 512 रन बना लिए हैं। भारत ने भोजनकाल तक चार विकेट के नुकसान पर 404 रन बनाए थे। उस समय कोहली 200 और अश्विन 64 रनों पर नाबाद थे। कोहली के साथ अश्विन पांचवें विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी की। दोनों ने पूरे संयम लेकिन भरपूर जोश के साथ 52 ओवरों का सामना किया और 3.23 के औसत से रन बनाए। ये भी पढ़ें: कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
भारत ने पहले दिन की समाप्ति तक चार विकेट पर 302 रन बनाए थे। कोहली 143 और अश्विन 22 रनों पर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन कोहली ने अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया जबकि अश्विन ने अपना तीसरा सैकड़ा लगाया।
दूसरे दिन इन दोनों ने भरपूर जोश के साथ खेलते हुए स्कोर को पहले 350 और फिर 400 के ऊपर पहुंचाया। कोहली भोजनकाल के ठीक बाद आउट हुए। उन्होंने 283 गेदों का सामना कर 16 चौके लगाए जबकि अश्विन ने 244 गेंदों का सामना कर 12 चौके लगाए हैं। ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की