Advertisement

पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने मेजबान टीम को दिए दोहरे झटके, लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज का स्कोर 68/4

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान टीम ने लंच ब्रेक तक 28 ओवर में 4 विकेट खोकर 68 रन बना लिए है।

Advertisement
पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने मेजबान टीम को दिए दोहरे झटके, लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज का स्कोर 68/4
पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने मेजबान टीम को दिए दोहरे झटके, लंच ब्रेक तक वेस्टइंडीज का स्कोर 68/4 (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 12, 2023 • 09:51 PM

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान टीम ने लंच ब्रेक तक 28 ओवर में 4 विकेट खोकर 68 रन बना लिए है। विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में खेले जा रहे मैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ-साथ अन्य भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा दिखाया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 12, 2023 • 09:51 PM

वेस्टइंडीज की तरफ से पारी की शुरुआत करने क्रैग ब्रैथवेट और तेगनारायण चंद्रपॉल बल्लेबाजी करने आये। दोनों ने पहले विकेट के लिए 31 (77) रन जोड़े। इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट करते हुए तोड़ा। तेगनारायण ने 12(44) रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए रेमन रीफ़र आये। हालांकि थोड़ी देर बाद अश्विन ने क्रैग ब्रैथवेट को 20(46) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर जर्मेन ब्लैकवुड आये। 

Trending

हालांकि थोड़ी देर बाद शार्दुल ठाकुर ने रीफ़र को 2(18) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। हालांकि रवींद्र जडेजा ने उन्हें 14(24) रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बना दिया। इसी के साथ लंच ब्रेक हो गया। लंच ब्रेक के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 28 ओवर में 4 विकेट खोकर 68 रन था। डेब्यूटेंट एलिक अथानाज़े 13(26) रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से लंच ब्रेक तक अश्विन ने 2 विकेट लिए। वहीं ठाकुर और जडेजा एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़े, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन। 

Also Read: Live Scorecard

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज। 

Advertisement

Advertisement