Ravindra Jadeja old Tweet Viral: भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Rivaba Jadeja) की अपने पिता अनिरुद्धसिंह के साथ अनबन चल रही है। जडेजा के पिता ने अपने बेटे के साथ खराब हो रहे रिश्ते पर एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी बहू रीवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) पर कई गंभीर आरोप लगाए। जडेजा के परिवार में मचे बवाल पर सोशल मीडिया भी दो खेमे में बट चुका है और इसी बीच अब रविंद्र जडेजा का एक 11 साल पुराना ट्वीट सामने आया है जिसे देखकर अब फैंस जडेजा को दोगला कह रहे हैं।
दरअसल, साल 2012 में 4 नवंबर को जडेजा ने 10 बजकर 16 मिनट पर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया था। उन्होंने यहां दिल छूने वाली लाइन लिखी थी। जडेजा ने लिखा था "जो अपने माता-पिता के पैर रोज छूता है उसे अपनी जिंदगी में कभी भी दूसरों के पैर छूने जैसे स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।"
''One who touches his parents foot daily, He never faces the situation in his life to touch others foot.''.
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) November 4, 2012
जडेजा का ये ट्वीट अब फैंस की नज़रों में आ चुका है और फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने जडेजा के ट्वीट पर उन्हें रिप्लाई करते हुए 'दोगला' कहा। तो वहीं एक यूजर ने रीवाबा को पिता और बेटे के बीच हो रही अनबन का कारण बताया। यूजर ने लिखा, 'जडेजा की पत्नी ने उसे बदल दिया।' एक यूजर ने लिखा कि ये वो जडेजा था जिसे हम पसंद करते थे। क्या हो गया आपको भाई?