Advertisement
Advertisement
Advertisement

'धोनी-रैना की तरह मेरा निकनेम अभी वेरीफाई नहीं हुआ है', जडेजा को सीएसके फैंस से है ये आस

केकेआर के खिलाफ जीत के हीरो रहे सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने फैंस से एक खास इच्छा जताई है। उन्हें उम्मीद है कि सीएसके फैंस जल्द ही धोनी-रैना की तरह उन्हें भी कोई निकनेम देंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 09, 2024 • 11:03 AM
'धोनी-रैना की तरह मेरा निकनेम अभी वेरीफाई नहीं हुआ है', जडेजा को सीएसके फैंस से है ये आस
'धोनी-रैना की तरह मेरा निकनेम अभी वेरीफाई नहीं हुआ है', जडेजा को सीएसके फैंस से है ये आस (Image Source: Google)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) सीज़न के 22वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 7 विकेट से हराकर सीजन की अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली। सीएसके की इस जीत में हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाते हुए सिर्फ आठ गेंदों के अंतराल में तीन विकेट चटका दिए। इसके अलावा, 35 वर्षीय जडेजा ने मैदान पर दो शानदार कैच भी लपके।

इस मैच में पहली कैच पकड़ते ही जडेजा ने आईपीएल में अपने 100 कैच भी पूरे कर लिए। इसके साथ ही वो आईपीएल में 100 कैच लेने वाले 5वें नॉन विकेटकीपर क्रिकेटर भी बन गए। इसके अलावा, 35 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल में 1,000 रन बनाने, 100 विकेट लेने और 100 कैच लेने वाले भी दुर्लभ क्रिकेटर बन गए।

Trending


जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया और जब मैच के बाद उनसे बात की गई तो उन्होंने मजाक में एमएस धोनी और सुरेश रैना (थाला और चिन्ना थाला) की तरह अपने लिए एक निकनेम मांग लिया। जडेजा ने कहा, थाला और चिन्ना थाला की तरह मेरा नाम अभी वेरीफाई नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि मुझे भी जल्द ही कोई निकनेम मिल जाएगा।'

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोमवार (8 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता ने 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 रन, सुनील नारायण ने 27 रन औऱ अंगकृश रघुवंशी ने 24 रन बनाए लेकिन इसके जवाब में चेन्नई ने 2.2 ओवर बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 67 रन, शिवम दुबे ने 28 रन और डेरिल मिचेल ने 25 रन की पारी खेली।


Cricket Scorecard

Advertisement