इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) सीज़न के 22वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 7 विकेट से हराकर सीजन की अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली। सीएसके की इस जीत में हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाते हुए सिर्फ आठ गेंदों के अंतराल में तीन विकेट चटका दिए। इसके अलावा, 35 वर्षीय जडेजा ने मैदान पर दो शानदार कैच भी लपके।
इस मैच में पहली कैच पकड़ते ही जडेजा ने आईपीएल में अपने 100 कैच भी पूरे कर लिए। इसके साथ ही वो आईपीएल में 100 कैच लेने वाले 5वें नॉन विकेटकीपर क्रिकेटर भी बन गए। इसके अलावा, 35 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल में 1,000 रन बनाने, 100 विकेट लेने और 100 कैच लेने वाले भी दुर्लभ क्रिकेटर बन गए।
जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया और जब मैच के बाद उनसे बात की गई तो उन्होंने मजाक में एमएस धोनी और सुरेश रैना (थाला और चिन्ना थाला) की तरह अपने लिए एक निकनेम मांग लिया। जडेजा ने कहा, थाला और चिन्ना थाला की तरह मेरा नाम अभी वेरीफाई नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि मुझे भी जल्द ही कोई निकनेम मिल जाएगा।'
Suggest A title for Ravindra Jadeja! #CSKvKKR #RavindraJadeja pic.twitter.com/HUJV4UV6SB
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 8, 2024