Ravindra Jadeja Bowled By Tim Southee, Watch Video (Image Source: Twitter)
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम 4 विकेट के नुकसान पर 258 रनों से आगे खेलने उतरी और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रूप में दूसरे दिन पहला विकेट गिरा। उन्हें शानदार गेंदबाजी कर रहे तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने अपना शिकार बनाया।
जडेजा ने 112 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों की मदद से 50 रन बनाए।
साउदी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए जडेजा थोड़े असहज नजर आए। साउदी ने अपने पहले ही ओवर में जडेजा के खिलाफ एलबीडब्लयू की अपील की, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। रिव्यू में साफ हुआ कि वह अंपायर कॉल के चलते बच गए।