VIDEO: टिम साउदी के जाल में फंसकर रविंद्र जडेजा हुए आउट, गुस्से में की ये हरकत
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम 4 विकेट के नुकसान पर 258 रनों से आगे खेलने उतरी और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम 4 विकेट के नुकसान पर 258 रनों से आगे खेलने उतरी और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रूप में दूसरे दिन पहला विकेट गिरा। उन्हें शानदार गेंदबाजी कर रहे तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने अपना शिकार बनाया।
जडेजा ने 112 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों की मदद से 50 रन बनाए।
Trending
साउदी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए जडेजा थोड़े असहज नजर आए। साउदी ने अपने पहले ही ओवर में जडेजा के खिलाफ एलबीडब्लयू की अपील की, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। रिव्यू में साफ हुआ कि वह अंपायर कॉल के चलते बच गए।
लेकिन अगले ओवर में जडेजा के लिए साउदी ने कप्तान केन विलियमसन के चतुराई से जाल बिछाया और एक फील्डर को डीप लेग साइड पर भेजा। जडेजा उम्मीद कर रहे होंगे की शॉर्ट गेंद आएगी, लेकिन साउदी ने राउंड द विकेट आकर लैंथ गेंद डाली। जिस पर जडेजा डिफेंस करने गए और गेंद उनके बल्ले का किनारे से लगकर विकेटों पर जा लगी।
Ravindra Jadeja Bowled By Tim Southee pic.twitter.com/hVrBdNQ14L
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) November 26, 2021
आउट होने के बाद जडेजा काफी निराश दिखाई दिए और उन्होंने गुस्से में बल्ला घुमाया, जो स्टम्प्स पर लगते-लगते रह गया।
बता दें कि पहली पारी में साउदी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और खबर लिखे जाने तक वह पांच विकेट चटका चुके हैं। लंच के समय तक भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं।