Ravindra Jadeja brings back flashes of MS Dhoni with a stupendous run-out effort ()
17 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। महेंद्र सिंह धोनी भले ही भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच देखने के लिए रांची में मौजूद नही हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान रविंद्र जडेजा ने कुछ ऐसा किया जिससे मैच देख रहे क्रिकेट फैंस को धोनी की याद आ गई।
जडेजा ने गेंदबाजी में तो बेहतरीन प्रदर्शन किया ही लेकिन उन्होंने अपनी फिल्डिंग में धोनी की एक झलक दिखा दी।
दरअसल हुआ ये कि स्टीव स्मिथ ने जडेजा कि गेंद पर शॉट खेला और गेंद केएल राहुल जा रही थी। इस बीच उन्होंने एक रन तो आसानी से हासिल कर लिया लेकिन वह दूसरा रन चुराना चाह रहे थे। इस बीच राहलु ने गेंद जडेजा की तरफ फेंकी।