Ravindra Jadeja Record: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इंग्लैंड (Ravindra Jadeja) के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में धमाल मचाते हुए इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, इंग्लिश टूर के दौरान सर जडेजा के पास एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) को पछाड़ने का सुनहरा मौका होगा।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि कपिल देव और रविंद्र जडेजा, ये दोनों ही दिग्गज भारत और इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल हैं।
इंग्लैंड टूर पर अब रविंद्र जडेजा के पास इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में ही कपिल देव को पीछे छोड़ना को मौका है। दरअसल, कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों की 39 इनिंग में 21 छक्के ठोकने का कारनामा किया है, वहीं रविंद्र जडेजा इंग्लिश टीम को टेस्ट फॉर्मेट में 20 मैचों की 33 इनिंग में 17 छक्के जड़ चुके हैं। यानी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर जडेजा 5 छक्के भी जड़ देते हैं तो वो इस खास लिस्ट में 22 छक्के पूरे करते हुए कपिल देव को पछाड़कर आगे निकल जाएंगे।