साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन चायकाल तक 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की कुल बढ़त 395 रन की हो गई है। पहले सत्र के खेल के दौरान साउथ अफ्रीका को तीन बड़े झटके लगे।
इन तीन में से दो विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए और जिस गेंद पर उन्होंने एडेन मारक्रम को आउट किया उसे आप बॉल ऑफ द सीरीज भी कह सकते हैं। एडेन मारक्रम 29 रन बनाकर खेल रहे थे और अफ्रीकी पारी का 29वां ओवर करने के लिए जडेजा आए। उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर मारक्रम के होश उड़ाते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। उनकी इस कमाल की गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
What a bowl by #jadeja to markram, but not a good sign for India after seeing this much turn.#IndianCricket #IndianCricketTeam #indvsa pic.twitter.com/bgoF2wcLaQ
— Sukhpreet Chhina (@Sukhpreetchhina) November 25, 2025
दूसरी पारी में भी एडेन मारक्रम औऱ रयान रिकल्टन की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर साउथ अफ्रीका को फिर ठीक शुरूआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। रिकल्टन ने 64 गेंदों में 35 रन औऱ मारक्रम ने आउट होने से पहले 84 गेंदों में 29 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा (3) सस्ते में पवेलियन लौट गए।