Ravindra Jadeja Record: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच (IND vs WI 2nd Test) में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का हिस्सा बनते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, दिल्ली टेस्ट रविंद्र जडेजा के लिए WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) का उनका 46वां मुकाबला है और अब वो विराट कोहली की बराबरी करते हुए देश के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा WTC मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 46-46 WTC मुकाबले खेले हैं, वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज हैं, जिनके नाम 43 WTC मैच दर्ज हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा WTC मैच खेलने वाले खिलाड़ी