India vs England 2nd Test: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने गुरुवार (3 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा। नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे जडेजा के टेस्ट करियर का यह 23वां अर्धशतक है और इस सीरीज में पहला। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
भारत के लिए SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) टेस्ट मैचों में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनका SENA टेस्ट में नंबर 7 या उससे ज्यादा करते हुए 37 पारी में आठवां पचास प्लस स्कोर है।
इस लिस्ट में उन्होंने महान कपिल देव की बराबरी की,जिन्होंने 50 पारियों में आठ पचास प्लस स्कोर बनाए । पहले नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 52 पारियों में दस पचास प्लस स्कोर बनाए। बता दें कि एजबेस्टन स्टेडियम में यह उनका दूसरा पचास प्लस स्कोर है। उन्होने साल 2022 में इस स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था।