रविंद्र जडेजा ने 10 विकेट लेकर बनाया महारिकॉर्ड, महान कपिल देव की कर ली बराबरी
भारतीय़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। जडेजा ने दूसरी पारी में 12.1 ओवर में 42 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। यह टेस्ट...
भारतीय़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। जडेजा ने दूसरी पारी में 12.1 ओवर में 42 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। यह टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में जडेजा द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है। पहली पारी में भी जडेजा ने तीन विकेट चटकाए थे। अपनी इस शानदार गेंदबाजी के दौरान जडेजा ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सबसे कम गेंदों में 7 विकेट
Trending
ज़डेजा सबसे कम गेंदों में भारत के लिए 7 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 73 गेंदों में 7 विकेट चटकाए। इस मामले में उन्होंने साथी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा। अश्विन ने साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए टेस्ट में 83 गेंद में 7 विकेट लिए थे।
Fewest overs bowled by Indians taking 7+ wickets in a Test innings:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 19, 2023
12.1 - Ravindra Jadeja v AUS, 2023
13.5 - R Ashwin v NZ, 2016
15.2 - Narendra Hirwani v WI, 1988
15.2 - Irfan Pathan v ZIM, 2005
17.3 - Anil Kumble v AUS, 2004#INDvAUS
कपिल देव की बराबरी की
भारत के लिए एक टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दूसरी बार अपने टेस्ट करियर में यह कारनामा किया है। इससे पहले कपिल देव, बी चंद्रशेखर,मनिंदर सिंह, वीनू मांकड़,इरफान पठान और ईराप्पली प्रसन्ना ने भी दो बार अपने टेस्ट करियर में एक मैच में 10 विकेट लिए थे।
8 बार के साथ इस लिस्ट में अनिल कुंबले पहले स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर अश्विन (7) और तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह (5) हैं।
What A Cricketer!#INDvAUS #RavindraJadeja #BGT pic.twitter.com/zbbuW4JWtU
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 19, 2023
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन पहले डेढ़ घंटे के खेल के अंदर ही पूरी टीम सिमट गई। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95-3 था, लेकिन जडेजा-अश्विन की फिरकी के आगे 7 गेंदबाज 18 रन के अंदर गिर गए। ऑस्ट्रेलिया की टीम 113 रनों पर ऑलआउट हो गई और पहली पारी में मिली 1 रन की बढ़त के चलते भारत को जीत के लिए 114 रनों का लक्ष्य दिया।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने 42 रन देकर 7 विकेट लिए, इसके अलावा अश्विन ने तीन विकेट चटकाए।