IPL 2021: रविंद्र जडेजा ने एक ओवर में ठोके 36 रन, गेल-युवराज की बराबरी कर दी रिकॉर्ड्स की बरसात
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रविवार (25 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 28 गेंदों में नाबाद 62 रनों की तूफानी पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। जडेजा ने अपनी इस पारी के 36 रन सिर्फ आखिरी ओवर
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रविवार (25 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 28 गेंदों में नाबाद 62 रनों की तूफानी पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। जडेजा ने अपनी इस पारी के 36 रन सिर्फ आखिरी ओवर में ही जड़ डाले।
पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल (Harshal Patel) द्वारा डाले गए 20वें ओवर में जडेजा ने छक्कों की बारिश कर दी। जडेजा ने 5 छक्के, एक चौका और दो रन दौड़कर लिए और वह आईपीएल में एक ओवर में 36 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।
Trending
इससे पहले आईपीएल में यह कारनामा सिर्फ क्रिस गेल ने ही किया था। 2011 में आरसीबी के लिए खेलते हुए गेल ने कोच्चि टस्कर्स केरला के खिलाफ हुए मुकाबले में प्रशांत परमेस्वरन के ओवर में 36 रन जड़े थे। गेल ने उस ओवर में चार छक्के (एन नो बॉल पर) और तीन चौके जड़े थे।
Most runs in one over in #IPL:
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) April 25, 2021
37 (6 6+n 4 4 6 6 4) C Gayle (P Parameswaran) 2011
37 (6 6 6+n 6 2 6 4) R Jadeja (Harshal Patel) Today#CSKvRCB #RCBvCSK
खास बात यह है कि जेडजा उस मैच का भी हिस्सा थे, जब गेल ने एक ओवर में 36 रन बनाए थे। आरसीबी के खिलाफ उस मुकाबले में कोच्चि टस्कर्स केरला की टीम का हिस्सा थे।
इसके अलावा जडेजा आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले गेल ने 2012 में राहुल शर्मा और राहुल तेवतिया ने 2020 में शेल्डन कॉट्रेल के खिलाफ यह कारनामा किया था।
जडेजा टी-20 क्रिकेट के इतिहास में एक औवर में 36 रन बनान वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले युवराज सिंह, क्रिस गेल, रॉस व्हाइटली, किरोन पोलार्ड, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई और लियो कार्टर ने यह कारनामा किया है।
Ravindra Jadeja becomes just the 7th batsman in T20 history to score 36 runs from a single over. He joins the list alongside Yuvraj Singh, Chris Gayle, Ross Whiteley, Kieron Pollard, Hazratullah Zazai, and Leo Carter.#IPL #jadeja
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) April 25, 2021
पटेल द्वारा डाले गए ओवर में 37 रन लगे जो आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर है।