रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रविवार (25 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 28 गेंदों में नाबाद 62 रनों की तूफानी पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। जडेजा ने अपनी इस पारी के 36 रन सिर्फ आखिरी ओवर में ही जड़ डाले।
पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल (Harshal Patel) द्वारा डाले गए 20वें ओवर में जडेजा ने छक्कों की बारिश कर दी। जडेजा ने 5 छक्के, एक चौका और दो रन दौड़कर लिए और वह आईपीएल में एक ओवर में 36 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।
इससे पहले आईपीएल में यह कारनामा सिर्फ क्रिस गेल ने ही किया था। 2011 में आरसीबी के लिए खेलते हुए गेल ने कोच्चि टस्कर्स केरला के खिलाफ हुए मुकाबले में प्रशांत परमेस्वरन के ओवर में 36 रन जड़े थे। गेल ने उस ओवर में चार छक्के (एन नो बॉल पर) और तीन चौके जड़े थे।
Most runs in one over in #IPL:
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) April 25, 2021
37 (6 6+n 4 4 6 6 4) C Gayle (P Parameswaran) 2011
37 (6 6 6+n 6 2 6 4) R Jadeja (Harshal Patel) Today#CSKvRCB #RCBvCSK