Ravindra Jadeja fumes at Anshul Kamboj: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 544/7 रन बनाकर भारत पर 186 रन की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय गेंदबाज तीसरे दिन भी विकेट के लिए तरसते रहे लेकिन इंग्लिश टीम ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए लेकिन जब मौका मिला तो भारतीय फील्डर्स भी मौकों को भुना ना पाए।
ऐसा ही एक मौका तब आया जब जडेजा की शानदार फील्डिंग के चलते भारत के पास जो रूट को रनआउट करने का मौका था लेकिन अंशुल कंबोज ने एक स्कूल बॉय वाली गलती कर दी जिसके चलते रूट बच गए। ये घटना इंग्लैंड की पारी के 54वें ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिली, जब रूट ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर एक जोखिम भरा सिंगल लेने की कोशिश की।
सिराज की एक बॉल ने रूट को चौंका दिया और ये उनके ग्लव्स पर लगकर गली की दिशा में चली गई। रूट और पोप के बीच सिंगल को लेकर गलतफहमी हो चुकी थी और दोनों ही खिलाड़ी आधी पिच पर फंसे हुए थे इतनी देर में रविंद्र जडेजा तेज़ी से गेंद की ओर दौड़े और नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थ्रो मार दिया। हालांकि, जडेजा का डायरेक्ट हिट स्टंप्स से चूक गया और नॉन-स्ट्राइकर छोर पर कोई भी बैकअप के लिए मौजूद नहीं था।